गिद्धौर . जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) जमुई में गुरुवार को जिला स्तरीय विज्ञान नाटक एवं संगोष्ठी प्रतियोगिता आयोजित की गयी. कार्यक्रम का आयोजन एससीईआरटी के साइंस फॉर सोसाइटी के अंतर्गत किया गया, जिसकी निगरानी जिला समन्वयक जितेंद्र सिंह ने की. यह प्रतियोगिता मुख्य रूप से जीवन कौशल विषय पर आधारित रही. कार्यक्रम का उद्देश्य स्कूली छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास, सकारात्मक सोच को प्रोत्साहन और नई शैक्षणिक तकनीकों के प्रति जागरूकता पैदा करना रहा. कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विद्यालयों से पहुंचे प्रतिभागी छात्रों ने भाग लिया और अपनी-अपनी प्रस्तुति दी. महात्मा गांधी विद्यालय (एमजीएस), झाझा के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विज्ञान ड्रामा में प्रथम स्थान हासिल किया. वहीं, विज्ञान संगोष्ठी में छात्र देव कुमार ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि कौशल कुमार को दूसरा और सपना कुमारी को तीसरा स्थान मिला. विजयी प्रतिभागियों को निर्णायक मंडली द्वारा पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका में शोभा सिंह, समुद्रगुप्त, संतोष कुमार यादव एवं स्मिता सिन्हा मौजूद रहे. कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका खुशबू कुमारी ने किया, जिनके कार्य को सभी ने सराहा. इस अवसर पर दर्जनों की संख्या में छात्र-छात्राएं, शिक्षकगण एवं प्रशिक्षक उपस्थित थे. समापन समारोह में सभी विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

