चकाई . पूर्व विधान पार्षद सह जदयू नेता संजय प्रसाद ने दर्जनों पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ शुक्रवार को प्रखंड के रामचंद्रडीह पंचायत के कई गांवों का क्षेत्रीय भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी व सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी. मौके पर उन्होंने छछूडीह गांव के लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन, विधवा, लक्ष्मीबाई पेंशन, छात्रवृत्ति, बिजली सब्सिडी, आवास एवं स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं को लेकर लोगों को जागरूक किया. वहीं, उन्होंने इन सभी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की बात कही. उन्होंने मौके पर मौजूद ग्रामीणों कि समस्याएं सुनीं एवं जल्द से जल्द उसका समाधान का आश्वासन भी दिया. छछूडीह के अलावे पूर्व विधान पार्षद ने गुड़ियाडीह, मतेडीह, गोसाईडीह, हेठ चकाई, भगोन, कोहवरा टांड, कपरीडीह आदि गावों का भी दौरा कर वहां के ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी तथा सरकार कि योजनाओं की जानकारी दी. मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष बिंदेश्वरी वर्मा, पैक्स अध्यक्ष सातों राय, पूर्व मुखिया कामेश्वर दास, प्रो शंभू यादव, पांचू मास्टर, पंचायत समिति सदस्य दिवाकर चौधरी, सरपंच कृष्ण कुमार गुप्ता, बाजो साह, महेश राय, ओंकार राय, भट्टू यादव, शैलेश साह, गोपाल राय, प्रदीप पंडित, किशुन रजक, हूरो मियां, लक्ष्मण रजक, नीरज नगीना, भगवान राय, चुलबुल राय, निरंजन राय सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

