चकाई-सरौन. लेखा-जोखा रखने वाले व कलमजीवियों के आराध्य देव भगवान चित्रगुप्त पूजा को लेकर रविवार को भगवान चित्रगुप्त की प्रखंड स्तरीय मंदिर निर्माण स्थल खास चकाई (कानूनगो बंगला) में एक बैठक आहूत की गयी. इसमें राम मूर्ति प्रसाद, राजेश प्रसाद, अधिवक्ता अरुण कुमार सिन्हा, नवीन कुमार सिन्हा, अधिवक्ता संजय कुमार सिन्हा, प्रो शरदेंदु शेखर, श्याम नंदन सहाय उर्फ धीरू व बम शंकर अम्बष्ठ सहित अनेकों कायस्थ समाज के लोग उपस्थित हुए. कायस्थ महासभा के प्रखंड अध्यक्ष बम शंकर अम्बष्ठा ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 23 अक्तूबर को होनेवाले चित्रगुप्त पूजा, इस बार भी प्रखंड स्तरीय चित्रगुप्त मंदिर निर्माण स्थल खास चकाई में ही किया जायेगा. इसमें प्रखंड के विभिन्न 12 गांव में निवास करने वाले कायस्थ समाज के लोग एकत्रित होकर पूजा-अर्चना करेंगे. चित्रगुप्त पूजन समारोह को सफल व भव्य बनाने के लिए कमेटी के विभिन्न सदस्यों व पदाधिकारियों को अलग-अलग दायित्व सौंपा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

