21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जनसुराज़ कार्यकर्ता सम्मेलन आज, तैयारी पूरी

चकाई विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी सह जनसुराज के प्रखंड अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिन्हा के नेतृत्व में रविवार चकाई प्रखंड के नगड़ी, मोहलिया, रघुसार, गंगारायडीह, बटपार, जमरा, बसमत्ता, सरौन बाजार, सोने आदि गांवों में जाकर जन सुराज पार्टी द्वारा आयोजित 6 अक्तूबर को कार्यकर्ता सह सम्मान समारोह में लोगो को शामिल होने का आग्रह किया गया.

सरौन. चकाई विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी सह जनसुराज के प्रखंड अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिन्हा के नेतृत्व में रविवार चकाई प्रखंड के नगड़ी, मोहलिया, रघुसार, गंगारायडीह, बटपार, जमरा, बसमत्ता, सरौन बाजार, सोने आदि गांवों में जाकर जन सुराज पार्टी द्वारा आयोजित 6 अक्तूबर को कार्यकर्ता सह सम्मान समारोह में लोगो को शामिल होने का आग्रह किया गया. इस दौरान डॉ धर्मेंद्र सिन्हा ने कहा कि यदि आप चकाई से जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी को बिहार विधानसभा भेजना चाहते हैं तो कल आप आकर अपनी उपस्थिति दर्ज करें ताकि चकाई विधानसभा क्षेत्र से जन समस्याओं के निदान में आप सहभागी बन सकें और चकाई में जन सुराज पार्टी द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, सड़क, पानी, बिजली की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त कराने के साथ सरकारी कामकाज को समय रहते पूरा किया जायेगा. इसके अलावा चकाई को अनुमंडल बनाने, रेलवे लाइन से जोड़ने, सब्जी मंडी, ब्लड बैंक की स्थापना, इंजीनियरिंग कॉलेज की व्यवस्था, बदुआ डेम का पुनर्निर्माण के साथ जन सुराज पार्टी के पांच सूत्री कार्यक्रम को भी पूरा किया जायेगा ताकि चकाई विधानसभा क्षेत्र का समग्र विकास हो सके. वहीं भ्रमण में प्रखंड महामंत्री पिंटू यादव और जनार्दन यादव शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel