अलीगंज. सहकारिता विभाग, बिहार सरकार की ओर से खरीफ सहकारी चौपाल 2025 के तहत बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के कोदवरिया, दिननगर और सहोड़ा पंचायतों में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. संस्कार फाउंडेशन पटना की टीम ने गीत-संगीत और संवादों के माध्यम से किसानों को सहकारी योजनाओं की जानकारी दी. कार्यक्रम की अध्यक्षता पैक्स अध्यक्ष मकेश्वर यादव ने की. नाटक का मंचन टीम लीडर हरि जी के नेतृत्व में सुनीता कुमारी, ललिता कुमारी, मुनिलाल, परमानंद पासवान, बिनोद कुमार और सानू कुमार ने किया. नाटक में पैक्स से जुड़ाव, धान की बिक्री, सस्ते दर पर खाद-बीज की उपलब्धता, किसान ऋण, फसल बीमा, आधार-पैन कार्ड सुविधा और जन औषधि केंद्र जैसी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई. यह अभियान 26 अगस्त से 26 सितंबर तक जिले के विभिन्न पंचायतों में चल रहा है. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए, जिनमें पर्मेश्वर यादव, रूदल कुमार, अवधेश यादव, पिंटू, भूखन यादव, जोगी यादव, सुरेंद्र यादव, फिरोज आलम और अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

