सोनो . थाना क्षेत्र के सारेबाद गांव के समीप बुधवार की शाम शराब के नशे में धुत बुलेट चला रहे एएसआइ ने राहगीर को ठोकर मार दी. बाइक की ठोकर से राहगीर युवक के पैर की हड्डी टूट गयी. घायल युवक सरकंडा गांव निवासी कासी यादव के पुत्र त्रिलोकी यादव है. गंभीर रूप से घायल युवक को एक निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां उसे चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. इस घटना के आरोपित एएसआइ नौशाद रिजवी चरकापत्थर थाना में पदस्थापित है. चरकापत्थर थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने बताया कि एएसआइ नौशाद रिजवी को एसपी के निर्देश पर पुलिस लाइन हाजिर कर दिया गया है और उनका स्थानांतरण शेखपुरा कर दिया गया है. अल्कोहल सेवन की पुष्टि के लिए सदर अस्पताल में जांच की प्रक्रिया की जा रही है. एसडीपीओ,झाझा राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस कप्तान के निर्देश पर घटना की जांच की गयी,. इसमें एएसआइ नौशाद रिजवी पर बाइक से ठोकर मारने का आरोप सही पाया गया है. शराब सेवन की पुष्टि के लिए उनके खून का नमूना लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

