सोनो. बीते शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बटिया दौरा था. यहां उन्हें जनसंवाद और बरनार जलाशय निर्माण का शिलान्यास करना था, लेकिन अंतिम समय में खराब मौसम के कारण उनका बटिया दौरा रद्द हो गया. अब कहा जा रहा है कि सोमवार या मंगलवार को मुख्यमंत्री द्वारा बरनार डैम निर्माण का वर्चुअल शिलान्यास हो सकता है. हालांकि, अभी आधिकारिक तौर पर नहीं कहा जा रहा है लेकिन सूत्र की मानें तो आचार संहिता से पूर्व ही मुख्यमंत्री इस महत्वाकांक्षी परियोजना के निर्माण का वर्चुअल शिलान्यास कर सकते है. दरअसल, जब इस कार्य हेतु टेंडर हो गया और एनसीसी लिमिटेड को यह कार्य मिल भी गया है तब डैम का निर्माण तो होना ही है. लिहाजा मुख्यमंत्री द्वारा शिलान्यास कार्यक्रम रद्द होने के बाद भी वे वर्चुअल शिलान्यास कर सकते है. बताते चलें कि मुख्यमंत्री द्वारा डैम निर्माण के शिलान्यास की खबर से लोग बेहद खुश हुए थे और उनके कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साहित थे परंतु उनका कार्यक्रम रद्द होने की खबर से लोग मायूस हो गए थे. वर्चुअल शिलान्यास होने से भी पुनः लोगों के चेहरे खिल उठेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

