जमुई. समाहरणालय स्थित डीटीओ कार्यालय के समीप रविवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये कार्यपालक सहायकों ने अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया. धरना स्थल पर उपस्थित कार्यपालक अध्यक्ष ललन कुमार, सचिव संदीप कुमार सुमन, कोषाध्यक्ष दीपक कुमार और उपाध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहा कि लगभग 15 वर्षों से कार्यपालक पद पर कार्य करने के बावजूद मानदेय में अब तक वृद्धि नहीं की गयी है. कार्यपालक सहायकों की प्रमुख मांगों में स्थायीकरण, वेतनमान लागू करना और अनुकंपा नियुक्ति शामिल है. वक्ताओं ने कहा कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं, तो वे अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का अधिकांश कार्य वे लोग करते हैं, लेकिन मानदेय वृद्धि न होने से परिवार चलाना मुश्किल हो गया है. धरने में शामिल महिला कर्मियों ने भी कार्यालयों में सम्मानजनक व्यवहार की मांग की. उन्होंने कहा कि उन्हें वह सम्मान मिलना चाहिए जो अन्य कर्मियों को दिया जाता है. धरना कार्यक्रम में ललन कुमार, संदीप सुमन, दीपक कुमार, नीतीश कुमार के साथ ही दीपक राघवेंद्र, सौरभ, निशु, अमित, निधि, सोनी, सीमा, प्रिया रंजन, संतोष केसरी, रौनक, विवेकानंद, जितेंद्र समेत कई कार्यपालक सहायक मौजद थें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

