9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वदेशी को अपनाने व स्वच्छ राजनीति पर दिया जोर

नेचर विलेज के संस्थापक और सामाजिक कार्यकर्ता निर्भय प्रताप सिंह के नेतृत्व में निकाली जा रही राष्ट्र गुणगान यात्रा शनिवार को बरहट प्रखंड के बरहट, दोबटिया, तमकुलिया, पेंघी और भरकहुआ सहित आधा दर्जन गांवों में पहुंची.

बरहट. नेचर विलेज के संस्थापक और सामाजिक कार्यकर्ता निर्भय प्रताप सिंह के नेतृत्व में निकाली जा रही राष्ट्र गुणगान यात्रा शनिवार को बरहट प्रखंड के बरहट, दोबटिया, तमकुलिया, पेंघी और भरकहुआ सहित आधा दर्जन गांवों में पहुंची. स्थानीय ग्रामीणों ने जगह-जगह फूल बरसाकर स्वागत किया. बच्चों, महिलाओं और युवाओं ने उत्साह के साथ इसमें भाग लिया. इस दौरान निर्भय प्रताप सिंह ने गांव-गांव में चौपाल लगाकर राष्ट्र गुणगान यात्रा का उद्देश्य और अब तक की उपलब्धियों को साझा किया. उन्होंने कहा कि राष्ट्र का हित सर्वोपरि है और राष्ट्र की रक्षा के लिए स्वच्छ राजनेता और स्वच्छ राजनीति जरूरी है. चौपाल के दौरान उन्होंने कहा कि आज देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था में वंशवाद और विरासत को प्राथमिकता दी जा रही है, जो लोकतंत्र के लिए अभिशाप है. राजनीति में संघर्ष और सियासत की आवश्यकता है. जब संघर्षशील लोग राजनीति में आएंगे तो वे जमीनी हकीकत से वाकिफ होंगे और देश की समस्याओं का सही समाधान निकाल सकेंगे. उन्होंने जमुई सहित कई जिलों का उदाहरण देते हुए कहा कि स्वतंत्रता के बाद भी वहां वंशवाद हावी है. निर्भय प्रताप सिंह ने युवा शक्ति को देश का भविष्य बताते हुए कहा कि युवाओं के अंदर देशप्रेम और नेतृत्व की भावना विकसित करना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान की कहानियों को नई पीढ़ी तक पहुंचाया जाना चाहिए, ताकि उनमें राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत हो सके. उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों की समस्याओं का जिक्र करते हुए कहा कि विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार कर हमें स्वदेशी को अपनाना चाहिये. यह भी राष्ट्र की सेवा का एक रूप है. साथ ही कहा कि गांव-गांव में निकाली जा रही यह यात्रा लोगों को राष्ट्रभक्ति, आत्मनिर्भरता और जन-जागरूकता के मार्ग पर प्रेरित कर रही है. यात्रा को मिल रहे जनसमर्थन से यह स्पष्ट है कि लोगों में राष्ट्रहित को लेकर गहरी भावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel