17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फुटपाथ व सड़क पर नहीं करें अतिक्रमण

जाम लगने वाली जगहों का एसपी ने किया मुआयना, दिये निर्देश

जमुई. शहर में आये दिन लगने वाले जाम व उससे होने वाली समस्या को लेकर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल ने शनिवार को औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने महाराजगंज, कचहरी रोड, महिसौड़ी चौक सहित कई प्रमुख इलाकों का दौरा किया, जहां जाम की समस्या आम लोगों को संबसे अधिक परेशान करती है. निरीक्षण के दौरान एसपी ने पाया कि फुटकर दुकानदार और ठेला-फेरी वाले बिना किसी व्यवस्था के सड़क किनारे दुकान लगा लेते हैं. इससे सड़क पर अव्यवस्था फैल जाती है और राहगीरों व वाहन चालकों को जाम झेलना पड़ता है. उन्होंने स्पष्ट कहा कि इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. एसपी ने निर्देश दिया कि सड़क किनारे अवैध रूप से दुकान लगाने वालों पर सख्त कार्रवाई करें. इसके साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जाये, ताकि यातायात सुचारू रूप से हो सके. उन्होंने कहा कि जाम की समस्या सिर्फ प्रशासन से नहीं, बल्कि आम जनता के सहयोग से दूर हो सकती है. पुलिस अधीक्षक ने दुकानदारों को चेतावनी दी कि अगर उन्होंने फुटपाथ और सड़क पर कब्जा जमाया तो उनके खिलाफ जुर्माना लगाया जाएगा और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने आम लोगों से भी अपील की कि यातायात नियमों का पालन करें और सड़क पर अनावश्यक रुकने-खड़े होने से बचें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel