10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुर्गा पूजा की तैयारी को लेकर किया गया विचार-विमर्श

मां दुर्गा पूजा शांति समिति खैरा की ओर से दुर्गा पूजा महोत्सव की तैयारी को लेकर बैठक हुई.

खैरा . मां दुर्गा पूजा शांति समिति खैरा की ओर से दुर्गा पूजा महोत्सव की तैयारी को लेकर बैठक हुई. पूजा को सफल और शांतिपूर्ण बनाने के लिए कई मुद्दों पर गहन चर्चा हुई. बैठक में पूजा पंडाल और मंदिर की साज-सज्जा पर विशेष जोर दिया गया. दुर्गा मंदिर की रोगन-पुताई और बैरिकेडिंग यानी सुरक्षा घेरा मजबूत करने पर सहमति बनी, ताकि बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो. साथ ही मनोरंजन के लिए खेल-तमाशा और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर भी विस्तार से चर्चा की गई. समिति का मानना है कि इससे मेले का उत्साह और बढ़ेगा और स्थानीय लोगों व श्रद्धालुओं को धार्मिक आनंद के साथ मनोरंजन भी मिलेगा. बैठक में यह भी तय किया गया कि आयोजन के दौरान स्थानीय प्रशासन से पूरा समन्वय स्थापित किया जाएगा और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे. समिति के सभी सदस्यों ने मिलकर जिम्मेदारी निभाने की बात कही. उनका कहना है कि दुर्गा पूजा केवल धार्मिक आस्था का पर्व नहीं बल्कि सामाजिक एकता और सांस्कृतिक उत्सव का प्रतीक है. इस दिशा में यह बैठक एक बड़ा कदम साबित होगी जिससे श्रद्धालुओं के लिए महापर्व सुखद और सुरक्षित बन सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel