22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खराब ई पोस मशीनों को बदलने की मांग, वितरण कार्य प्रभावित

अपने विभिन्न समस्याओं पर चर्चा कर उसके समाधान को लेकर रविवार को सोनो पैक्स गोदाम के समीप फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के प्रखंड इकाई की बैठक हुई.

सोनो. अपने विभिन्न समस्याओं पर चर्चा कर उसके समाधान को लेकर रविवार को सोनो पैक्स गोदाम के समीप फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के प्रखंड इकाई की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के प्रखंड अध्यक्ष शिवशरण पांडेय ने की, जबकि बतौर मुख्य अतिथि एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला सचिव मनमोहन प्रसाद बैठक में मौजूद थे. अपनी परेशानियों पर चर्चा करते हुए जन वितरण विक्रेताओं ने कहा कि डीएसडी द्वारा उन्हें तौलकर खाद्यान्न उपलब्ध नहीं कराया जाता है इस कारण पीडीएस विक्रेताओं को घाटे का सामना करना पड़ रहा है. डीएसडी की ओर से बोरे का वजन और खाद्यान्न का सैंपल भी नहीं दिया जाता है. खाद्यान्न की गुणवत्ता संतोषजनक नहीं रहने पर उपभोक्ताओं की नाराजगी उन्हें झेलनी पड़ती है. ई पोस मशीनों के खराब रहने से वितरण कार्य प्रभावित हो रहा है. विक्रेताओं ने मांग की कि खराब मशीनों को बदला जाये. विक्रेताओं ने आरोप लगाया कि विभागीय कर्मी मशीन की तकनीकी गड़बड़ी दूर करने के नाम पर पैसे की मांग करते हैं जिससे हमारा दोहन हो रहा है. बैठक में सतनारायण मंडल, राजेंद्र मंडल, सुरेंद्र यादव, कालेश्वर यादव, सुरेंद्र पांडेय, महेश प्रसाद चौधरी, जाटो रजक, सुरेश पासवान, मनोज सिंह, कैलाश सिंह, अशोक वर्णवाल समेत बड़ी संख्या में जन वितरण विक्रेता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel