11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रक के धक्के से होटल संचालक की मौत, सास व बहू गंभीर

चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के चकाई-देवघर मुख्य मार्ग पर असहना मोड़ के समीप गुरुवार रात 12:00 बजे के करीब ट्रक के धक्के से बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि बाइक के पीछे बैठी दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गयी.

चकाई . चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के चकाई-देवघर मुख्य मार्ग पर असहना मोड़ के समीप गुरुवार रात 12:00 बजे के करीब ट्रक के धक्के से बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि बाइक के पीछे बैठी दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गयी. मृतक की पहचान जसीडीह थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर निवासी होटल संचालक सुनील झा 48 वर्ष के रूप में हुई है. सुनील झा मूल रूप से पटना के निवासी थे. वे जसीडीह में रहकर होटल संचालन का काम करते थे. वहीं घायलों में चकाई थाना क्षेत्र के खास चकाई गांव निवासी संतोष पांडेय की पत्नी अंकिता पांडेय व स्व श्याम पांडेय की पत्नी नमिता देवी के रूप में हुई है. बताया जाता है कि अंकिता व नमिता रिश्ते में सास बहू है. दोनों सास बहू बनारस में अपने पोते सानू पांडेय को हॉस्टल में छोड़ने के बाद जसीडीह रेलवे स्टेशन पर उतरी, जहां से वह अपने परिचित सुनील झा की बाइक पर सवार होकर अपने घर वापस लौट रही थी. इसी दौरान असहना मोड़ के समीप चकाई की ओर से जा रहे ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इसमें बाइक चला रहे सुनील झा की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. अगल-बगल के होटल संचालकों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी की तेज आवाज के साथ उन लोगों की नींद खुली, जबकि दोनों सास बहू टक्कर के बाद सड़क पर ही गिर गयी थी. सूचना मिलते ही चंद्रमंडी थाना की पुलिस पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और रात्रि में ही सास बहू को इलाज के लिए चकाई रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. यहां प्रारंभिक इलाज के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. जहां दोनों का इलाज चल रहा है बहू को अधिक चोट लगी है. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक को कब्जे में ले लिया है और ट्रक का पता लगाने में जुट गयी है. ट्रक घटना के बाद से देवघर की ओर भागने में सफल रहा. समाचार लिखे जाने तक मृतक के परिवार से कोई सदस्य नहीं पहुंचा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel