जमुई. साइकिल यात्रा एक विचार मंच के सदस्यों ने अपने रविवारीय यात्रा के क्रम में रविवार को मंच के संस्थापक सदस्य हरेराम कुमार सिंह के नेतृत्व में सदर प्रखंड परिसर से निकल कर कल्याणपुर होते हुए राजकीय महिला डिग्री कॉलेज सौनपे पहुंच कर फलदार व छायादार पौधों का पौधरोपण किया. इस दौरान विचार मंच के सदस्य सिंटू कुमार साहू ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि “हमें पर्याप्त मात्रा में पौधरोपण करते रहना चाहिए. मनुष्य के जीवन के लिए पेड़ सबसे आवश्यक हैं, क्योंकि यही हमारे अस्तित्व के आधार हैं. वहीं सदस्य राहुल कुमार सिंह ने कहा कि आज ऊंची-ऊंची इमारतें तो बनाई जा रही हैं, पर जब बात पेड़ काटने की आती है तो हम सबसे आगे रहते हैं. पर्यावरण का अर्थ है हमारे चारों ओर का आवरण, इसलिए इसका संरक्षण हमारा कर्तव्य है. भगवान श्रीकृष्ण ने गोवर्धन पूजा की परंपरा के माध्यम से मिट्टी, पर्वत, वृक्ष और वनस्पति के आदर का संदेश दिया था. मौके पर राहुल ऋतुराज, अजीत कुमार, रणधीर कुमार, तांती, अजीत कुमार एवं समाजसेवी जल प्रहरी नंदलाल जी सहित कई सदस्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

