21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिमुलतला में दो सड़क व दो पुल का निर्माण शीघ्र शुरू : दामोदर

झाझा विधानसभा क्षेत्र के सिमुलतला इलाके में दो महत्वपूर्ण सड़कों और दो पुलों का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ होने जा रहा है.

जमुई. झाझा विधानसभा क्षेत्र के सिमुलतला इलाके में दो महत्वपूर्ण सड़कों और दो पुलों का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ होने जा रहा है. इस बारे में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी देते स्थानीय विधायक सह पूर्व मंत्री दामोदर रावत ने बताया कि सभी योजनाओं की टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. सड़क निर्माण का कार्य नवादा की कुमार कंस्ट्रक्शन कंपनी को सौंपा गया है. दोनों पुलों की निविदा प्रक्रिया भी अंतिम चरण में है. अक्तूबर माह से चारों योजनाओं का निर्माण कार्य प्रारंभ हो जायेगा. विधायक श्री रावत ने बताया कि इन योजनाओं से क्षेत्र के हजारों लोगों को सीधा लाभ मिलेगा. आवागमन सुगम होने से विकास की गति और भी तेज होगी. चारों योजनाओं पर लगभग पांच करोड़ रुपये की लागत आयेगी. उन्होंने कहा कि टेलवा बाजार से चरैया तथा गोदैया से दमगीतीर मार्ग पर आवागमन में लंबे समय से परेशानी हो रही थी. इन दोनों मार्गों के निर्माण की निविदा 55-55 लाख रुपये की लागत से प्रक्रियाधीन है और जल्द ही टेंडर फाइनल हो जायेगा. विधायक ने बताया कि पाथरचपड़ी बूढ़ीबारी काली मंदिर से सद्दाम मियां के घर तक की सड़क 2 करोड़ 18 लाख रुपये की लागत से बनाई जायेगी, जबकि सिमुलतला लीलावरण स्थित यशोदा धाम से बघबा तक दो किलोमीटर सड़क निर्माण पर 1 करोड़ 90 लाख रुपये खर्च किए जायेंगे. इन दोनों योजनाओं का कार्य कुमार कंस्ट्रक्शन को दिया गया है. उन्होंने कहा कि सड़कें नहीं होने से विकास कार्य प्रभावित हो रहे थे. जनता की लगातार मांग पर उन्होंने इसका डीपीआर तैयार कर विभाग को प्रस्ताव भेजा, जिसके बाद सरकार ने इसे स्वीकृति देते हुए निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel