सोनो. स्थानीय पांडेय टोला स्थित सरोत्रिय सदन सह भवन परिसर में आयोजित अखंड रामचरित मानस पाठ का समापन शनिवार की शाम हुआ. इस अवसर पर हवन-पूजन और भजन-कीर्तन के आयोजन के साथ ही रात्रि में सनातन धर्म पर विविध चर्चा हुई. मौके पर मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद खुशबू पांडेय ने सनातन धर्म की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सनातन धर्म बहुत ही व्यापक है. इसमें संपूर्ण भारतवर्ष को एक सूत्र में बांधने की शक्ति है. हम सनातनियों को एक होकर धर्म की रक्षा के लिए संघर्ष करना होगा. सनातन धर्म केवल पूजा-पाठ तक सीमित नहीं है बल्कि यह जीवन जीने की कला है जो सत्य, करुणा और धैर्य का मार्ग दिखाता है. उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे सनातन मूल्यों से जुड़कर अपने जीवन को संस्कारित करें. उन्होंने सनातनियों को एक सूत्र में बंधने का आह्वान की साथ ही रामचरित मानस के आदर्श को बताते हुए कहीं कि यह हमें यह सिखाता है कि धर्म और मर्यादा के बिना समाज की कल्पना संभव नहीं. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे. कई गणमान्य ने भी अपने विचार रखे. इससे पूर्व आयोजित अखंड रामचरित मानस पाठ के दौरान माहौल आध्यात्मिक तो हुआ ही साथ ही पूरा क्षेत्र भक्ति में सराबोर रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

