खैरा. प्रखंड क्षेत्र के देहरीडीह गांव निवासी गौतम कुमार दुबे नामक युवक ने डीडीसी को आवेदन देकर योजना के क्रियान्वयन में अनियमितता की शिकायत की है. इसे लेकर गौतम कुमार दुबे ने बताया कि कागेश्वर पंचायत के देहरीडीह गांव में मनरेगा के तहत योजना में मुखिया, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी तथा रोजगार सेवक के द्वारा मिली भगत कर अनियमितता कर राशि का गबन कर लिया गया है. गौतम कुमार दुबे ने गांव में किए गए कार्यों के निरीक्षण की मांग डीडीसी से की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

