जमुई. भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता अनामिका पासवान ने बुधवार को स्थानीय परिसदन सभागार में प्रेस वार्ता कर बताया कि केंद्र सरकार ने हाल ही में कई वस्तुओं पर जीएसटी दरों में कमी की है, जिसका लाभ सीधे उपभोक्ताओं, व्यापारियों और उद्योग जगत को मिलेगा. उन्होंने कहा कि आवश्यक उपभोक्ता वस्तुएं, छोटे उद्योगों से जुड़े उत्पाद और सेवा क्षेत्र की कुछ श्रेणियां अब कम टैक्स स्लैब में आ गई हैं. इससे बाजार में वस्तुओं की कीमतों में कमी आएगी और महंगाई पर नियंत्रण होगा. अनामिका पासवान ने स्पष्ट किया कि रोटी कपडा़ और मकान सहित स्वास्थ्य, यातायात, होटल, खानपान और किताबों समेत कई वस्तुओं व सेवाओं पर जीएसटी घटने से आम लोगों को राहत मिलेगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार हर वर्ग को ध्यान में रखकर कर व्यवस्था को सरल और लाभकारी बनाने की दिशा में काम कर रही है. मौके पर जिलाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद केसरी, जिला महामंत्री बृजनंदन सिंह, गोपाल कृष्ण, अजय पासवान समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

