चकाई. प्रखंड के निवर्तमान कल्याण पदाधिकारी बादल कुमार का तबादला शेखपुरा जिला हो गया. इस उपलक्ष्य में प्रखंड विकास मित्र संघ की ओर से एक विदाई समारोह का आयोजन कर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी को भावभीनी विदाई दी गयी. विदाई समारोह का आयोजन आदिवासी कल्याण छात्रावास छाता में किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड विकास मित्र संघ के समन्वयक राजेश दास ने की. समारोह के दौरान विकास मित्रों ने कल्याण पदाधिकारी को फूलमाला, गुलदस्ता, अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. अपने संबोधन में कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि वह एक साल चार महीने तक चकाई प्रखंड में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के रूप में काम किया व सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया. इसके अलावा चार महीने तक प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के भी प्रभार में रहे तथा शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने का कार्य किया. उन्होंने चकाई में मिले सहयोग के लिए यहां के जनप्रतिनिधियों, स्थानीय लोगों, पदाधिकारी और कर्मियों का आभार व्यक्त किया. मौके पर पप्पू दास, मनोज कुमार दास ,वीणा कुमारी, अंजना कुमारी, संदीप कुमार, बालेश्वर दास, नरेंद्र दास, आशा कुमारी, सुनीता भारती, सूचित दास, सिकंदर दास, अर्चना कुमारी, गुड़िया कुमारी, दुलारी देवी, आर्थि कुमारी सहित सभी विकास मित्र मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

