बरहट. थाना क्षेत्र अंतर्गत पाड़ो चौक पर शुक्रवार की दोपहर एक सैलून संचालक की बाइक चोरी होने की घटना सामने आयी. दिनदहाड़े हुई इस तरह की चोरी से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. बाइक मालिक सैलून संचालक सुभाष कुमार ठाकुर ने बताया कि अपनी हीरो स्प्लेंडर बाइक दुकान के पास ही खड़ी किया था. दुकान पर ग्राहकों की कटिंग व शेविंग में व्यस्त थे, इसी दौरान दोपहर में चोर मौका देखकर बाइक लेकर फरार हो गया. बाइक चुराते समय कुछ लोगों ने चोर को पकड़ने की कोशिश भी की, लेकिन वह बाइक लेकर तेज रफ्तार में वहां से भाग निकला. बाइक चोरी की पूरी घटना दुकान के समीप लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. सुभाष कुमार ठाकुर ने बताया कि घटना की जानकारी बरहट थाना देते हुए बाइक बरामदगी की गुहार लगायी है. इस संबंध में बरहट थानाध्यक्ष कुमार संजीब ने बताया कि जानकारी मिली है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है. जल्द ही चोर की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

