21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हवन के साथ आर्यवीर दल का 22 दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

आर्यवीर दल का 22 दिवसीय प्रशिक्षण रविवार को पूजन व हवन के साथ समाप्त हो गया. आर्यवीर जितेंद्र आर्य, शिवलाल हांसदा समेत कई लोगों ने बताया कि आर्यवीर दल का प्रशिक्षण रविवार को समाप्त हो गया है.

झाझा. आर्यवीर दल का 22 दिवसीय प्रशिक्षण रविवार को पूजन व हवन के साथ समाप्त हो गया. आर्यवीर जितेंद्र आर्य, शिवलाल हांसदा समेत कई लोगों ने बताया कि आर्यवीर दल का प्रशिक्षण रविवार को समाप्त हो गया है. इस दौरान दल को कई तरह का प्रशिक्षण दिया गया. इसमें आत्मरक्षार्थ के अलावा कई तरह के गुरु सिखाये गये. इस कार्यक्रम के प्रशिक्षक सागर आर्य थे. जितेंद्र आर्य ने बताया कि पुरोहित के रूप में संजय आर्य, जबकि यजमान के रूप में राहुल आर्य, नीतीश आर्य, जितेंद्र आर्य, सत्यम आर्य, शिवम आर्य, गौरव आर्य के अलावा दर्जनों लोग शामिल थे. उन्होंने बताया कि सनातन धर्म की रक्षा को लेकर इस तरह के दल का निर्माण किया गया है. जिन्हें विभिन्न तरह का प्रशिक्षण भी दिया गया है. इस दल का मुख्य उद्देश्य न सिर्फ दल का निर्माण करना व सनातन धर्म की रक्षा करना है, बल्कि जागरूकता अभियान भी चलना है. मौके पर गौरीशंकर आर्य, सुरेश आर्य, धीरज आर्य के अलावा कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel