पुण्यतिथि पर किया गया पौधरोपण जमुई. भाद्रपद पूर्णिमा व पितृ पक्ष के शुभारंभ के अवसर पर पर्यावरण भारती द्वारा स्व मंजू देवी बर्णवाल की पुण्य स्मृति में शहर के सरस्वती अर्जुन एकलव्य महाविद्यालय के समीप रविवार को बरगद, कनेल, नीम, आम, शरीफा सहित अन्य पौधा का रोपण किया गया. पौधरोपण कार्यक्रम का नेतृत्व जमुई जिला पर्यावरण सह संयोजक महेंद्र कुमार बर्णवाल ने किया. मौके पर उपस्थित पर्यावरण नारी शक्ति जिला प्रमुख श्रीमति मोना भारती बर्णवाल ने कहा कि संसार के मानव को प्राकृतिक ऑक्सीजन चाहिए, परन्तु पेड़- पौधे लगायेंगे नहीं. जंगलों की अंधाधुंध कटाई हो रही है दुनिया में 33 फीसदी जंगल होना अनिवार्य है. दुर्भाग्यवश वर्तमान में महज 15 फीसदी ही जंगल बचा है. अतः ग्लोबल वार्मिंग से मानव जीवन परेशान है. उन्होंने ग्लोबल वार्मिंग से बचने हेतु लोगों को अपने-अपने घरों के आसपास कम से कम 10 पेड़ लगाने की अपील की. पर्यावरण भारती के संस्थापक, पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के प्रांत संयोजक और अखिल भारतीय पेड़ उपक्रम टोली सदस्य राम बिलास शाण्डिल्य ने बताया कि पितृ पक्ष भारत में अपने पूर्वजों के स्मरण हेतु ही है. बिहार का मोक्ष नगरी गया जी में विश्व के मानव पितृदोष से मुक्ति हेतु पितृ पक्ष में आते हैं. गया जी के पुरोहितों के अनुसार, पितृदोष से मुक्ति हेतु फल्गु जी में तर्पण के बाद देव वृक्ष पीपल और बरगद का पूजन होता है. अतः पितृ पक्ष में देव वृक्ष पीपल और बरगद के पौधरोपण से पूर्वज अति प्रसन्न होकर शुभ आशीर्वाद देते हैं. इसीलिए पितृ पक्ष में अपने पूर्वजों के पुण्य स्मरण में एक देव वृक्ष अवश्य लगायें. उन्होंने बताया कि स्व मंजू देवी बर्णवाल एक धर्म परायण एवं सामाजिक मातृ शक्ति थीं अतः उनके पुण्य स्मृति में देव वृक्ष बरगद, फलदार वृक्ष आम,शरीफा औषधीय वृक्ष नीम तथा कनेल फूल का पौधरोपण स्मरणीय कार्य है. पौधारोपण अभियान में स्व मंजू देवी बर्णवाल के पति राधे श्याम मोदी, मोना भारती बर्णवाल, मानसी प्रिया, आरूसी प्रिया, अयांश प्रियम, शौर्य कुमार,अवकाश प्राप्त पेशकार काली चरण यादव, महेंद्र कुमार बर्णवाल, श्रीमति गिरिजा देवी, राजेन्द्र मोदी, सीता देवी, प्रेमलता देवी, अनिता देवी, मीठी कुमारी, विपिन कुमार, सुनील कुमार बर्णवाल इत्यादि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

