जमुई. सदर अस्पताल परिसर में आगामी 19 अगस्त को दिव्यांगता जांच शिविर लगाया जायेगा. इसे लेकर सिविल सर्जन डॉ अमृत किशोर द्वारा पत्र निर्गत किया गया है. सिविल सर्जन द्वारा निर्गत पत्र में बताया गया कि 19 अगस्त को कार्यालय कक्ष के सभागार में दिव्यांग जांच शिविर का आयोजन 11:00 बजे से किया जायेगा. उक्त शिविर में सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ नौशाद अहमद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है. जिसमें नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ गौरव हेंब्रम, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ मनीषी आनंत तथा मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ शाजिद हुसैन तथा ईएनटी विशेषज्ञ डॉ नवीन चंद्र गुप्ता शामिल है. सिविल सर्जन ने जिले के सभी दिव्यांगजनों से शिविर में ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर अपने दिव्यांगता का जांच अवश्य कराने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

