चंद्रमंडीह . चकाई प्रखंड अंतर्गत माधोपुर पंचायत सरकार भवन में शुक्रवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बैनर तले वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान के तहत शिविर लगाया गया. शिविर में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के बिहार एवं झारखंड प्रक्षेत्र के सीजीएम कुमार राजेश रंजन सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारियों ने लोगों को बैंकिंग सेवाओं की जानकारी दी. मौके पर राजेश कुमार ने बताया कि लोगों को वित्तीय सेवाओं का लाभ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एक जुलाई से 30 सितंबर तक यह अभियान चलाया जा रहा है. शिविर में प्रत्येक पात्र नागरिक को प्रधानमंत्री जन धन योजना प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना आदि का लाभ उपलब्ध कराया गया. साथ ही खाता खोलने, पुनः-केवाईसी के साथ ही वित्तीय साक्षरता एवं धोखाधड़ी से बचाव जैसी सेवा दी जा रही हैं. वहीं एसबीआई माधोपुर के शाखा प्रबंधक विश्वेश्वर यादव ने बताया कि एसबीआई हमेशा अपने ग्राहकों की सेवा में तत्पर है. बैंक का यह उद्देश्य है कि ग्राहकों को बैंकिंग सेवाओं का अधिक से अधिक लाभ मिल सके. मौके पर डीजीएम मनीष रस्तोगी, एलडीएम लक्ष्मी एक्का, एजीएम श्रीमती गुंजन, मनोज कुमार झा, शाखा प्रबंधक विश्वेश्वर यादव, विधुशेखर मिश्रा, स्थानीय मुखिया पंकज कुमार साह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

