9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साइकिल यात्रा एक विचार : पर्यावरण संरक्षण को लेकर 505वीं यात्रा, नीमा में चला जागरूकता अभियान

पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से चल रही साइकिल यात्रा एक विचार लगातार नई मिसाल कायम कर रही है. रविवार को अपने 505वीं यात्रा के दौरान संगठन के सदस्यों ने नप क्षेत्र के नीमा मुहल्ला में पौधा लगाने और जल संरक्षण के महत्व पर विशेष जागरूकता अभियान चलाया.

जमुई. पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से चल रही साइकिल यात्रा एक विचार लगातार नई मिसाल कायम कर रही है. रविवार को अपने 505वीं यात्रा के दौरान संगठन के सदस्यों ने नप क्षेत्र के नीमा मुहल्ला में पौधा लगाने और जल संरक्षण के महत्व पर विशेष जागरूकता अभियान चलाया. संस्थापक विवेक कुमार ने बताया कि वर्षों से किए जा रहे प्रयास अब परिणाम देने लगे हैं. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि 2016 में 41वीं यात्रा के क्रम में नीमा स्थित आईटीआई परिसर में करीब 50 पौधे लगाये गये थे, जो संस्थान प्रबंधन की देखभाल से अब पूरे परिसर को हरा-भरा बना चुके हैं. उन्होंने कहा कि यदि हर कोई इसी तरह जागरूक हो जाये तो जमुई का हर संस्थान और हर परिसर हरियाली से भर सकता है. सदस्य शैलेश भारद्वाज और अखिलेश सिंह ने कहा कि केवल पौधे लगाना ही नहीं, बल्कि उनकी सुरक्षा और सिंचाई करना भी उतना ही जरूरी है. लक्ष्य है कि हर विद्यालय, कार्यालय और पंचायत भवन हरा-भरा नजर आए. वहीं सदस्य सत्यम कुमार और विशाल कुमार ने कहा कि अगर आज पेड़ों और जल का संरक्षण नहीं किया गया तो आने वाली पीढ़ियों के लिए जीवन संकट बन जायेगा. मौके पर सतीश गुप्ता, गोलू कुमार, शुभम कुमार, सीपू सिंह परिहार, लड्डू मिश्रा, शांतनु सिंह, हर्ष कुमार सिन्हा, जयशंकर कुमार, अभय कुमार समेत कई लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel