10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जम्मू कश्मीर बस हादसा: बिहार के जवान अभिराज को मां से हुई बात, फिर फोन आने लगा बंद, शहादत की खबर से शोक

जम्मू कश्मीर में हुए बस हादसे में आइटीबीपी के आधा दर्जन से अधिक जवान शहीद हो गये. इनमें लखीसराय के रहने वाले अभिराज के भी शहीद हो जाने की खबर से जवान के पैतृक गांव में शोक पसरा है.

जम्मू कश्मीर के पहलगाम अंतर्गत चंदनवाड़ी इलाके में आइटीबीपी के जवानों को ले जा रही बस मंगलवार को दुर्घटना का शिकार हो गयी. इस बस में कुल 39 जवान सवार थे. अमरनाथ यात्रा की ड्यूटी पूरी करके सभी वापस लौट रहे थे. इसी दौरान बस गहरी खाई में गिर गयी जिसमें 7 जवानों के शहीद होने की बात सामने आयी है. इस हादसे में बिहार निवासी एक जवान की भी शहादत हो गयी.

जम्मू कश्मीर में हुए बस हादसे में बिहार के लखीसराय निवासी आइटीबीपी जवान अभिराज के भी शहीद हो जाने की खबर सामने आई है. सोशल मीडिया पर जब यह खबर उड़ी तो सूर्यगढ़ा प्रखंड के मोहम्मदपुर पंचायत अंतर्गत खेमतरनीथान गांव में मातम का माहौल बन गया. जवान अभिराज के परिजन लगातार मुख्यालय से संपर्क करने में लगे रहे. वहीं जब अभिराज के नंबर पर फोन किया गया तो फोन लगातार बंद ही आता रहा.

जवान अभिराज के पिता सुरेंद्र राम मजदूरी करते हैं. अभिराज तीन भाइयों में मंझला है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पूरा परिवार स्तब्ध है. अभिराज के दादा बासुदेव राम ने बताया कि पुलिस भी उनके घर ये पता करने आयी थी कि उनके पास कोई सूचना है या नहीं. परिवार के लोगों ने बताया कि मंगलवार को सुबह साढ़े सात बजे अभिराज को उनकी मां से फोन पर अंतिम बार बात हुई थी.

अभिराज के बड़े भाई जितेंद्र ने बताया कि अभिराज वर्ष 2019 में आइटीबीपी में ज्वाइन किया था. वह आंध्रप्रदेश में था. अमरनाथ यात्रा शुरू होने पर डेढ़ माह पहले ही अभिराज की ड्यूटी अमरनाथ यात्रा में लगायी गयी थी. अभिराज आइटीबीपी में टेलीकॉम ऑपरेटर थे और मैसेंजर का काम करते थे. पूरे मामले को लेकर मंगलवार को लखीसराय के एसपी पंकज कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से इस तरह की खबर मिल रही है लेकिन इसकी अभी अधिकारिक सूचना नहीं मिली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें