25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IRCTC/Indian Railways : नयी समय सारणी से चलेंगी ट्रेनें, स्टेशन पहुंचना होगा एक घंटा पहले

वाणिज्य पर्यवेक्षक (सामान्य) रंजीत कुमार ने बताया कि रेलवे बोर्ड की ओर से कई ट्रेनों के समय में बदलाव कर दिया गया है.

गया. अब नयी समय सारणी के अनुसार ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा. नियम पालन नहीं करनेवाले यात्रियों को स्टेशन पर प्रवेश करना वर्जित कर दिया जायेगा. यात्रियों को स्टेशन पर अब एक घंटा पहले आना होगा.

इसके बाद थर्मल स्कीनिंग की जायेगी और तब ही ट्रेनों में बैठने की अनुमति दी जायेगी. वाणिज्य पर्यवेक्षक (सामान्य) रंजीत कुमार ने बताया कि रेलवे बोर्ड की ओर से कई ट्रेनों के समय में बदलाव कर दिया गया है.

अब नयी समय सारणी के अनुसार ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. यहीं नहीं, स्टेशन पर आनेवाले यात्रियों के पास मास्क व सैनिटाइजर भी रहे, ताकि जांच के दौरान किसी तरह के फजीहत में न फंसें. उन्होंने बताया कि गया रेलवे स्टेशन से खुलने व गुजरनेवाली 10 ट्रेनों के समय में बदलाव कर दिया गया है.

इन ट्रेनों के समय में हुआ है बदलाव
Undefined
Irctc/indian railways : नयी समय सारणी से चलेंगी ट्रेनें, स्टेशन पहुंचना होगा एक घंटा पहले 2

गाड़ी संख्या ट्रेन का नाम पुराना समय नया समय

  • 1. 08626 हटिया-पटना स्पेशल ट्रेन 12:55 मिनट 13:10 मिनट

  • 2.03329 गंगा-दामोदर स्पेशल ट्रेन 02:40 मिनट 02:55 मिनट

  • 3.03348 पलामू एक्सप्रेस ट्रेन 21:50 मिनट 22:20 मिनट

  • 4.02389 गया-चेन्नई एक्सप्रेस ट्रेन 05:35 मिनट 05:30 मिनट

  • 5.08624 रांची-पटना एक्सप्रेस ट्रेन 03:50 मिनट 03:45 मिनट

  • 6.02496 कोलकाता-बिकानेर स्पेशल 06:02 मिनट 05:55 मिनट

  • 7.02988 सियालदह-अजमेर 07:40 मिनट 07:45 मिनट

  • 8.02321 मुंबई मेल स्पेशल ट्रेन 05:19 मिनट 06:52 मिनट

मास्क व सैनिटाइजर की हुई जांच

आरपीएफ की टीम गया रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की मास्क की जांच की. साथ ही सैनिटाइजर भी देखा गया. बिना मास्क नहीं पहनेवाले यात्रियों को स्टेशन के अंदर घुसना मना कर दिया गया.

इसके बाद रेलयात्री नये मास्क खरीद कर स्टेशन में प्रवेश दिया. आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि गया रेलवे स्टेशन पर आने-जानेवाले रेलयात्रियों का मास्क जांच की जा रही है. मास्क नहीं पहनेवाले यात्रियों से जुर्माना भी वसूला जायेगा.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें