9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IIT-NIT Admission: आज से रजिस्ट्रेशन व च्वाइस फिलिंग शुरू, यहां देखें पूरी काउंसेलिंग शेड्यूल…

देश भर के 23 आइआइटी, 32 एनआइटी, 26 ट्रिपल आइटी सहित अन्य 38 गवर्नमेंट फंडेड इंस्टीट्यूट (जीएफटीआइ) की 55 हजार से अधिक सीटों पर एडमिशन के लिए काउंसेलिंग शेड्यूल जारी कर दिया गया है. काउंसेलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन व च्वाइस फिलिंग 19 जून सुबह 10 बजे से शुरू हो जायेगी.

पटना: ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (जोसा) ने देश भर के 23 आइआइटी, 32 एनआइटी, 26 ट्रिपल आइटी सहित अन्य 38 गवर्नमेंट फंडेड इंस्टीट्यूट (जीएफटीआइ) की 55 हजार से अधिक सीटों पर एडमिशन के लिए काउंसेलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है. काउंसेलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन व च्वाइस फिलिंग 19 जून सुबह 10 बजे से शुरू हो जायेगी. रजिस्ट्रेशन व च्वाइस फिलिंग 28 जून शाम पांच बजे तक कर सकते हैं. 25 जून को मॉक सीट आवंटन रिजल्ट जारी होगा. इसके बाद भी स्टूडेंट्स च्वाइस फिलिंग में बदलाव कर सकते हैं.

25 जून को मॉक सीट आवंटन रिजल्ट के बाद

27 जून को सेकेंड मॉक सीट आवंटन रिजल्ट जारी होगा. 26 जून तक च्वाइस फिलिंग के आधार पर यह जारी होगा. रजिस्ट्रेशन व च्वाइस फिलिंग 28 जून शाम पांच बजे समाप्त हो जायेगी. एडमिशन के लिए काउंसेलिंग छह राउंड में आयोजित की जायेगी. काउसंलिंग का पहला राउंड 30 जून, दूसरा राउंड छह जुलाई, तीसरा 12 जुलाई, चौथा 16 जुलाई, पांचवां 21 जुलाई और छठां राउंड 26 जुलाई को जारी होगा. छठे राउंड के बाद बची हुई सीटों पर सीसैब की ओर से एडमिशन प्रक्रिया अपनायी जायेगी. जेइइ मेन और जेइइ एडवांस्ड क्वालिफाइड कैंडिडेट्स के लिए काउंसेलिंग का आयोजन जोसा ही करेगा. 23 आइआइटी में एडमिशन जेइइ एडवांस्ड रैंक के आधार पर होगा. वहीं, अन्य संस्थानों में एडमिशन जेइइ मेन रैंक के आधार पर होगा.

Also Read: मुजफ्फरपुर: हाथ की मेहंदी छूटने से पहले गला घोंटकर नवविवाहिता की हत्या, अस्पताल में शव छोड़कर फरार
पांचवें राउंड तक सीट करें पक्की

आइआइटी के लिए दो स्पेशल राउंड की काउंसेलिंग होगी. स्टूडेंट्स को पांचवें राउंड तक सीट पक्की करनी होगी या छोड़नी होगी. ऐसा नहीं करने पर अगले साल के जेइइ एडवांस्ड में मौका नहीं मिलेगा. वहीं, प्रवासी भारतीयों के बच्चों को अब भारत में एससी, एसटी, ओबीसी आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा.

ऐसे करें च्वाइस फिलिंग

च्वाइस फिलिंग का अवसर एक बार ही दिया गया है. स्टूडेंट्स ज्यादा-से-ज्यादा कॉलेजों के विकल्प को अपनी प्राथमिकता के घटते क्रम में भरें. स्टूडेंट्स पिछले वर्षों की कॉलेजों की ओपनिंग एवं क्लोजिंग रैंकों को देखते हुए कॉलेजों को चुनने के ट्रेंड का अनुमान लगा सकते हैं. स्टूडेंट्स अपने रैंक के अनुसार पिछले वर्षों के क्लोजिंग रैंक से नीचे के रैंक वाले कॉलेज ब्रांचों को भी अपनी रुचि अनुसार कॉलेज प्राथमिकता सूची के क्रम में शामिल कर सकते हैं. जोसा काउंसेलिंग में कॉलेजों को भरने से पूर्व अपनी प्राथमिकता के कॉलेजों की सूची कागज पर बनाकर उसका आकलन कर ही ऑनलाइन भरें ताकि गलती होने की संभावना न रहे. स्टूडेंट्स को कॉलेज च्वाइस लॉक करने से पूर्व अवश्य पूर्ण चेक करें क्योंकि लॉक करने के बाद उसमें बदलाव संभव नहीं होंगा.

Also Read: मुजफ्फरपुर: मौर्य एक्सप्रेस से गायब हुई छात्रा, घरवालों को है शादी की नीयत से अपहरण की आशंका
काउंसेलिंग राउंड 1

रजिस्ट्रेशन व च्वाइस फिलिंग: 19 से 28 जून शाम पांच बजे तक

राउंड 1 का सीट आवंटन : 30 जून

ऑनलाइन रिपोर्टिंग फीस पेमेंट व डॉक्यूमेंट अपलोड: 30 से चार जुलाई तक

अंतिम तिथि रिस्पांउड के लिए : पांच जुलाई

काउंसेलिंग राउंड 2

राउंड 2 का सीट आवंटन: छह जुलाई

ऑनलाइन रिपोर्टिंग फीस पेमेंट व डॉक्यूमेंट अपलोड: 6 से 10 जुलाई तक

अंतिम तिथि रिस्पांउड के लिए : 11 जुलाई

राउंड टू में सीट छोड़ने का ऑप्शन : सात से 11 जुलाई तक

Also Read: Bihar News: भागलपुर की मॉडल से लव जिहाद और दुष्कर्म का आरोपी तनवीर अररिया से हुआ गिरफ्तार
काउंसेलिंग राउंड 3

राउंड तीन के तहत सीट आवंटन : 12 जुलाई

ऑनलाइन रिपोर्टिंग फीस पेमेंट व डॉक्यूमेंट अपलोड: 12 से 14 जुलाई तक

अंतिम तिथि रिस्पांउड के लिए : 15 जुलाई

राउंड तीन के तहत सीट छोड़ने का ऑप्शन : 13 से 15 जुलाई

काउंसेलिंग राउंड 4

राउंड चार के तहत सीट आवंटन : 16 जुलाई

ऑनलाइन रिपोर्टिंग फीस पेमेंट व डॉक्यूमेंट अपलोड: 16 से 19 जुलाई तक

अंतिम तिथि रिस्पांउड के लिए : 20 जुलाई

राउंड चार के तहत सीट छोड़ने का ऑप्शन : 18 से 20 जुलाई

Also Read: भागलपुर: मानसून से पहले बारिश व आंधी ने उड़ाए शेड और छप्पर, 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे रही हवा की रफ्तार
काउंसेलिंग राउंड 5

राउंड पांच के तहत सीट आवंटन : 21 जुलाई

ऑनलाइन रिपोर्टिंग फीस पेमेंट व डॉक्यूमेंट अपलोड: 21 से 24 जुलाई तक

अंतिम तिथि रिस्पांउड के लिए : 25 जुलाई

राउंड पांच के तहत सीट छोड़ने का ऑप्शन (स्पेशल आइआइटी) : 21 से 25 जुलाई

काउंसेलिंग राउंड 6

राउंड छह (फाइनल राउंड) के तहत सीट आवंटन : 26 जुलाई

ऑनलाइन रिपोर्टिंग फीस पेमेंट व डॉक्यूमेंट अपलोड: 26 से 28 जुलाई तक

अंतिम तिथि रिस्पांउड के लिए : 28 जुलाई

छठे राउंड के तहत सीट छोड़ने का ऑप्शन (एनआइटी के लिए) : 27 से 27 जुलाई

एनआइटी के बचे हुए सीटों पर सीसैब की ओर से एडमिशन: 29 से 31 जुलाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें