10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैमूर: पत्नी का रेंता गला, फिर खुद की गर्दन पर चलाया चाकू, जानें पति ने क्यों खेला खूनी खेल

कैमूर में घरेलू विवाद में कुदरा थाना क्षेत्र के खरहना गांव में एक पति ने अपना और पत्नी का का चाकू से गला काट दिया, जिसमें घटनास्थल पर ही पत्नी की मौत हो गयी. जबकि गंभीर रूप से घायल अवस्था में पति का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है.

बिहार: कैमूर में घरेलू विवाद में कुदरा थाना क्षेत्र के खरहना गांव में एक पति ने अपना और पत्नी का का चाकू से गला काट दिया, जिसमें घटनास्थल पर ही पत्नी की मौत हो गयी. जबकि गंभीर रूप से घायल अवस्था में पति का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया, जिसका खरहना गांव में ही मृतक महिला के पिता की उपस्थिति में दाह-संस्कार किया गया. मृतक महिला खरहना गांव के धर्मेंद्र साह की पत्नी सुनीता देवी व घायल स्वर्गीय हनुमान साह का पुत्र धर्मेंद्र साह बताया जाता है. इधर, महिला के पिता द्वारा हत्या के आरोप में अपने दामाद सहित चार के खिलाफ आवेदन दिया गया है. जानकारी के अनुसार, धर्मेंद्र की शादी चांद थाना क्षेत्र के जिगना गांव निवासी सुनीता से हिंदु रीति रिवाज के साथ हुई थी, जिन से दो पुत्री और एक पुत्र हैं.

10 दिन पूर्व हिस्सा बंटवारा के लिए कोलकाता गया था धर्मेंद्र

धर्मेंद्र के दो भाई और मां कोलकाता में कई वर्ष से रहते है, जहां धर्मेंद्र भी पहले रहता था. लेकिन, कुछ दिनों से अपने परिवार को लेकर खरहना आ गया था. बताया जाता है कि 10 दिन पूर्व हिस्सा बंटवारा के लिए धर्मेंद्र कोलकाता गया था. लेकिन उनके दो भाई व मां द्वारा मारपीट कर वहां से भगा दिया गया, जो लौट कर गांव आया. लेकिन, बुधवार की रात खाना खाकर बच्चियों को अलग कमरे में सोने के लिए कह सुनीता को अलग कमरे में ले जाकर चाकू से गला रेत कर अपना भी गला काट लिया, जिसमें घटनास्थल पर ही पत्नी की मौत हो गयी. जबकि, पति गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के दौरान हल्ला सुन आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंच कर देखे, तो दोनों खून से लथपथ पड़े थे. इसकी सूचना पुलिस को लोगों द्वारा दी गयी.

Also Read: कटिहार: वीडियो कॉलिंग के दौरान पति-पत्नी में तकरार, आखिर क्यों पति ने लाइव वीडियो कॉल पर लगायी फांसी
घायल पति कस्टडी में

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में पड़े आरोपित पति धर्मेंद्र को कस्टडी में लेते हुए इलाज के लिए कुदरा पीएचसी भेजा. वहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेजा गया, जहां पुलिस कस्टडी में इलाज किया जा रहा है. इधर, रात में ही मृतक महिला के पिता को भी आसपास के लोगों द्वारा घटना की सूचना दे दी गयी थी. सूचना पर रात में ही महिला के पिता सहित अन्य लोग खरहना पहुंच गये थे. इधर, पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए रात में ही भभुआ भेज दिया था, जिसे पोस्टमार्टम करा गुरुवार की सुबह परिजनों को सौंपा गया, जिसका दाह-संस्कार खरहना गांव में ही किया गया.

तीन अन्य पर लगा बहकाने का आरोप 

कुदरा के खरहना गांव में बुधवार की रात पत्नी की गला रेत कर हत्या मामले में पति धर्मेंद्र साह, देवर जितेंद्र साह, उपेंद्र साह व सास मीना कुंवर पर नामजद प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है. इसमें मुख्य आरोपित धर्मेंद्र साह, तो बाकी जितेंद्र, उपेंद्र व मीना कुंवर पर बहकाने का आरोप लगाया गया हैं. इस मामले में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें