राघोपुर. रुस्तमपुर थाना क्षेत्र के रुस्तमपुर गांव में मंगलवार को भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट में घायल युवक की मौत पटना में इलाज के दौरान शुक्रवार की रात में हो गयी. मृतक श्यामदेव राय का 28 वर्षीय पुत्र भीखन राय था. शव लेकर गांव पहुंचने के बाद परिजन ने घटना की जानकारी रुस्तमपुर थाना की पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कागजी प्रक्रिया के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर गांव चले गये. रुस्तमपुर निवासी श्यामदेव राय एवं नागदेव राय के बीच भूमि विवाद को लेकर मंगलवार की सुबह मारपीट हुई थी. मारपीट में दोनों पक्ष की तरफ से ईंट पत्थर लाठी डंडे चले थे. इसी दौरान युवक घायल हो गया था. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राघोपुर फतेहपुर में प्राथमिक उपचार के बाद उसे एनएमसीएच रेफर कर दिया गया था. वहां से डाॅक्टर ने पीएमसीएच रेफर कर दिया. पीएमसीएच से बेहतर इलाज के लिए परिवार वाले उसे कुम्हरार स्थित एक निजी अस्पताल में ले गये, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. भीखन को दो पुत्र और तीन पुत्रियां हैं. इस संबंध में रुस्तमपुर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष गुंजन कुमार ने बताया कि मारपीट में इलाज के दौरान एक युवक की मौत की सूचना पर मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. सुबह में दाह संस्कार किया गया. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

