10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. 28 बेंच पर 1864 मामलों का निष्पादन, 6.24 करोड़ का हुआ सेटलमेंट

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार वैशाली के द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शनिवार को सिविल कोर्ट परिसर हाजीपुर में किया गया

हाजीपुर. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार वैशाली के द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शनिवार को सिविल कोर्ट परिसर हाजीपुर में किया गया. राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार वैशाली विजय आनंद तिवारी, डीएम सह उपाध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार वर्षा सिंह, एसपी ललित मोहन शर्मा, अवर न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार रितु कुमारी ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर प्रधान जिला जज ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है. जिसका उद्देश्य लोगों को सस्ता , सुलभ और त्वरित न्याय देना है. लोक अदालत के द्वारा मुकदमों के निष्पादन से समाज में सद्भावना और भाईचारे का माहौल कायम होता है. क्योंकि यहां मुकदमा का अंतिम निष्पादन होता है. इन्होंने कहा कि आप सभी इस शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाएं. इन्होंने न्यायिक पदाधिकारी एवं प्रशासनिक पदाधिकारी को कहा कि नियम के दायरे में रहते हुए लोगों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाएं.

कोर्ट पर मुकदमों का बोझ होता है कम

इस अवसर पर डीएम वर्षा सिंह ने कहा कि लोक अदालत के माध्यम से मुकदमों के निष्पादन से कोर्ट पर से मुकदमों का बोझ कम होता है तथा लोगों को त्वरित न्याय मिलता है. इन्होंने इसके व्यापक प्रचार प्रसार की आवश्यकता पर बल दिया तथा लोगों से अपील की है कि आप अपने मामलों का निस्तारण लोक अदालत के माध्यम से कराए. इस अवसर पर एसपी ललित मोहन शर्मा ने कहा कि पुलिस प्रशासन हमेशा लोक अदालत की सफलता हेतु प्रयासत रहेगी. इन्होंने लोगों से अपील किया कि आप सभी इस व्यवस्था का लाभ उठाएं.

कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत और धन्यवाद ज्ञापन अवर न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार रितु कुमारी ने किया. कार्यक्रम का संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सदस्य सह स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के सचिव सुधीर कुमार शुक्ला ने किया. उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ने कहा कि शिविर में मामलों के निष्पादन हेतु कल 28 बेंच बनाए गए थे. जिनके द्वारा सुलह समझौता के आधार पर मामलों का निस्तारण किया गया. शिविर के माध्यम से 1864 मामलों का निष्पादन किया गया. शिविर में 6 करोड़ 24 लाख 16 हजार 139 रुपए की राशि का सेटलमेंट किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel