13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्वी चंपारण में दादी की गोद में सो रही थी पोती, बिजली के पंखे के तार से लगी करंट. दोनों की मौत

East Champran News : जिले के पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के सिसहनी चकई टोला में हुई एक हृदयविदारक घटना में एक ही बेड पर दादी पोती की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार एक ही बेड पर सोई दादी और पोती गर्मी से राहत के लिए स्टैंड फैन लगा रखी थीजो देर रात में अचानक उनके शरीर पर गिर गया.

पूर्वी चंपारण. जिले के पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के सिसहनी चकई टोला में हुई एक हृदयविदारक घटना में एक ही बेड पर दादी पोती की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार एक ही बेड पर सोई दादी और पोती गर्मी से राहत के लिए स्टैंड फैन लगा रखी थी, जो देर रात में अचानक उनके शरीर पर गिर गया. इस बीच स्टैंड फैन में लगी तार उनके शरीर में सट गया और करंट से मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

मृतका 55 वर्षीया फुलमती देवी और 4 वर्षीय दीपा कुमारी है

मृतकाओं की शिनाख्त 55 वर्षीया फुलमती देवी और 4 वर्षीय दीपा कुमारी के रूप में हुई है. दोनों शवों को कब्जा में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जाता है कि चकाई टोला के रहने वाले जय नारायण मुखिया की पत्नी फूलमती देवी अपनी पोती दीपा कुमारी को बीती रात सुलाने के लिए घर के बाहरी कमरे में बने दुकान में लेकर गई थी. जहां पर यह हादसा हो गया. रात गहरी होने के कारण परिजनों को इसकी भनक तक नहीं लग पाय.

सुबह जगने के बाद वाकया देख परिजन सन्न

सुबह जगने के बाद वाकया देख परिजन सन्न रह गये. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं सूचना के बाद आसपास के लोगों में भारी भीड़ उमड़ने लगी है. सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों शव को अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पकड़ीदयाल थाना अध्यक्ष सरफराज अहमद ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि करंट लगने से दादी-पोती की मौत हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है इसके साथ ही पुलिस अग्रतर कर्रवाई में जुटी है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel