9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : जय जय भगीरथ नंदिनी, मुनि-चय चकोर-चांदनी… मंत्र से कर्तानाथ महोत्सव का हुआ भव्य आगाज

Gopalganj News : जय जय भगीरथ नंदिनी, मुनि-चय चकोर-चांदनी, नर-नाग-बिबुधबंदिनि, जय जहनु बालिका के ओजपूर्ण मंत्रों के साथ गंगा आरती से कुचायकोट प्रखंड के भोजछापर में कर्तानाथ महोत्सव का आगाज हुआ.

सासामुसा /कुचायकोट. जय जय भगीरथ नंदिनी, मुनि-चय चकोर-चांदनी, नर-नाग-बिबुधबंदिनि, जय जहनु बालिका के ओजपूर्ण मंत्रों के साथ गंगा आरती से कुचायकोट प्रखंड के भोजछापर में कर्तानाथ महोत्सव का आगाज हुआ.

विधायक, पूर्व सांसद समेत अन्य ने किया उद्घाटन

इससे पूर्व बिहार सरकार के युवा कला एवं संस्कृति विभाग व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कर्तानाथ महोत्सव का विधिवत उद्घाटन विधायक कुसुम देवी, पूर्व सांसद काली प्रसाद पांडेय, पूर्व एमएलसी आदित्यनारायण पांडेय, डीएम प्रशांत कुमार सीएच, एसपी अवधेश दीक्षित, डीडीसी कुमार विवेक निशांत, एडीएम आशीष कुमार सिन्हा, शदुल हसन, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राधाकांत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. उसके बाद से आचार्य गगन झा, अमित झा, स्यामसुंदर पांडेय धीरज झा, अखिलेश झा, सुजीत झा, परवीन झा, राधा सिन्हा, शिल्प कुमारी, मधुमिता, रश्मि कुमारी, प्रतीक्षा रानी, मन कपूर, ओमप्रकाश, सवीर शर्मा के द्वारा विधायक से गणेश पूजन कराया गया. उसके बाद गंगा पूजन कराते हुए हरिगोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो की प्रस्तुति की गयी. च्युतम केशवं कृष्ण दामोदरं, राम नारायणं जानकी बल्लभम की प्रस्तुति दी. सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे संतु निरामया, देवि सुरेश्वरि भगवति गङ्गे, त्रिभुवनतारिणि तरलतरङ्गे, शङ्करमौलिविहारिणि विमले. उसके पश्चात शिव तांडव की प्रस्तुति की गयी.

मन को शांति और दिल को सुकून देने वाले संगीत से मुग्ध हुए श्रोता

बसंत ऋतु में महादेव के दरबार में अपनी प्रतिभा का उम्दा प्रदर्शन कर हर शख्स को आह्लादित करने कोशिश कलाकारों ने की. मन को शांति और दिल को सुकून देने वाले संगीत से लेकर कलाकारों ने गंगा से प्रीत को जोड़ा. वहीं जीवनदायिनी नारायणी के आंचल में सुर-लय-ताल अंजलि भर-भर कर अर्पित किया. संगीत-गीत और वाद्य ने श्रोताओं को उमंग-उल्लास का एहसास देते हुए जीने का हौसला भी दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel