22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनौपचारिक शिक्षा के अनुदेशकों की होगी बहाली

रिक्त चतुर्थवर्गीय पदों पर होगा समायोजन शिक्षा विभाग ने किया चार सदस्यीय कमेटी का गठन गोपालगंज : अनौपचारिक शिक्षा के अनुदेशकों की बहाली की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. शिक्षा विभाग के द्वारा 31 मार्च, 2001 के पूर्व वैसे अनौपचारिक शिक्षा अनुदेश, जिन्होंने लगातार तीन वर्षों तक काम किया है, उनके समायोजन की प्रक्रिया शुरू […]

रिक्त चतुर्थवर्गीय पदों पर होगा समायोजन

शिक्षा विभाग ने किया चार सदस्यीय कमेटी का गठन
गोपालगंज : अनौपचारिक शिक्षा के अनुदेशकों की बहाली की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. शिक्षा विभाग के द्वारा 31 मार्च, 2001 के पूर्व वैसे अनौपचारिक शिक्षा अनुदेश, जिन्होंने लगातार तीन वर्षों तक काम किया है, उनके समायोजन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. अनौपचारिक अनुदेशकों के द्वारा पटना उच्च न्यायालय एवं सर्वोंच्च न्यायालय में दायर वाद में न्यायालय के आदेश पर शिक्षा विभाग के द्वारा जिला स्तर पर चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है.
साथ ही कमेटी से जिले में अनौपचारिक अनुदेशकों की सूची तथा वैसे अनुदेशकों की सूची जो न्यायालय में दायर वादों में याचिकाकर्ता हो, उनकी सूची शिक्षा विभाग के द्वारा मांग की गयी है. इसके बाद विभाग के द्वारा जिला स्तर पर गठित टीम को विज्ञापन प्रकाशित करने एवं चतुर्थवर्गीय पदों पर समायोजन की स्वीकृति दी जायेगी. शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव डॉ धर्मेंद्र सिंह गंगवार के निर्देश पर अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशकों के समायोजन की प्रक्रिया शीघ्र ही शुरू करने की तैयारी में विभाग जुट गया है.
जिस स्तरीय कमेटी में ये हैं शामिल
जिला शिक्षा पदाधिकारी-अध्यक्ष
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (साक्षरता)- सदस्य सचिव
जिला पदाधिकारी द्वारा मनोनीत वरीय अधिकारी-सदस्य
जिला स्तरीय वरीय कार्यक्रम पदाधिकारी – सदस्य

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें