24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दाल के उत्पादन में आयी है गिरावट ( न्यूज इन नंबर्स)

दाल के उत्पादन में आयी है गिरावट ( न्यूज इन नंबर्स)संवाददाता पटना. दाल की कमी से सभी परिचित हैं. हाल के वर्षों में दलहन की खेती में राज्य में कमी आयी है. वित्तीय वर्ष 2010- 11 से 2014-15 का राज्य में जो फसल पैटर्न है वह यह बताता है कि राज्य की कृषि अर्थ-व्यवस्था जीवन […]

दाल के उत्पादन में आयी है गिरावट ( न्यूज इन नंबर्स)संवाददाता पटना. दाल की कमी से सभी परिचित हैं. हाल के वर्षों में दलहन की खेती में राज्य में कमी आयी है. वित्तीय वर्ष 2010- 11 से 2014-15 का राज्य में जो फसल पैटर्न है वह यह बताता है कि राज्य की कृषि अर्थ-व्यवस्था जीवन निर्वाह की ओर झुकी हुई है. कृषि क्षेत्रफल का 90 फीसदी क्षेत्रफल में खाद्यान होता है. बिहार में फसल पैटर्नफसल®वर्ष 2010-11 ( प्रतिशत में)खाद्यान®92.06अनाज®84.03दलहन®8.03तिलहन®1.94रेशेदार फसल®2.27ईख®3.73 फसल®वर्ष 2011-12( प्रतिशत में)खाद्यान®93.01अनाज®85.73दलहन®7.28तिलहन®1.85रेशेदार फसल®2.11ईख®3.03 फसल®वर्ष 2012-13 ( प्रतिशत में)खाद्यान®93.02अनाज®85.9दलहन®7.11तिलहन®1.59रेशेदार फसल®1.94ईख®3.46 फसल®वर्ष 2013-14( प्रतिशत में)खाद्यान®92.89अनाज®85.8दलहन®7.08तिलहन®1.74रेशेदार फसल®1.71ईख®3.66फसल®वर्ष 2014-15( प्रतिशत में)खाद्यान®93.25अनाज®86.16दलहन®7.09तिलहन®1.63रेशेदार फसल®1.56ईख®3.51

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें