हथुआ : हथुआ के समीप पेट्रोल पंप पर आयोजित नागरिक सम्मान समारोह में कुचायकोट विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय ने महिला, बुजुर्ग, युवा व बच्चों को सम्मानित करते हुए अपील की कि जन-जीवन- हरियाली के लिए 19 जनवरी को मानव शृंखला में शामिल होकर सरकार का समर्थन करना है. उन्होंने वोटरों की समस्याओं को गंभीरता से सुनी.
Advertisement
समारोह : मानव शृंखला में शामिल होने की अपील
हथुआ : हथुआ के समीप पेट्रोल पंप पर आयोजित नागरिक सम्मान समारोह में कुचायकोट विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय ने महिला, बुजुर्ग, युवा व बच्चों को सम्मानित करते हुए अपील की कि जन-जीवन- हरियाली के लिए 19 जनवरी को मानव शृंखला में शामिल होकर सरकार का समर्थन करना है. उन्होंने वोटरों की समस्याओं […]
कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र के बलिवन सागर, तिवारी मटिहनिया, रामपुर माधो, बखरी पंचायत के हजारों वोटरों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को दूर करने के लिए विधायक से मांग की. इसको लेकर विधायक ने संबंधित अधिकारियों को जांच कर लाभुकों को तुरंत लाभ देने का निर्देश दिया. साथ ही भ्रष्टाचार, अपराध मुक्त क्षेत्र के विकास काफी तेज गति से चल रही है. 40 पंचायतों के इस विधानसभा क्षेत्र में घर-घर जकर लोगों की समस्या को मैंने सुनी हैं और समाधान भी किया है.
बता दें कि कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र की 40 पंचायतों के लगभग एक लाख मतदाताओं को शाल, साड़ी, बैग, कलम-कॉपी देकर सम्मानित किया जा रहा है. मौके पर मनोज यादव बनारस यादव, महेंद्र साह, जयप्रकाश चौहान, असलम मियां, ओमकारनाथ मिश्र, अरविंद पटेल, शिशु शुक्ला, मन्नु तिवारी, कृष्णा चौहान, नागेंद्र चौहान, नंदलाल राम, टुनटुन पांडेय, रामअवधेश पांडेय, अनिल कुमार शर्मा, किशुनदेव राम, पप्पू शर्मा, परमेश्वर राम आदि थे.
मांझा में मानव शृंखला की तैयारी तेज: मांझा. 19 जनवरी को मानव शृंखला बनाने की तैयारी तेज कर दी गयी है. बीडीओ अजीत कुमार के नेतृत्व में पंचायत प्रतिनिधि व प्रखंडकर्मी तैयारी में जुटे हैं. बीडीओ ने बताया कि मानव शृंखला 19 जनवरी की दोपहर 11: 30 से 12 तक बनायी जायेगी.
इसमें अधिक-से-अधिक जन भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जागरूकता के लिए दीवारों पर नारा लेखन में कराया जा रहा है. नुक्कड़ नाटक, पूर्वाभ्यास समेत अन्य कार्यक्रम भी हो रहे हैं. बीडीओ ने बताया कि प्रखंड में 31 किमी लंबी शृंखला बनायी जायेगी.
कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं ने मानव शृंखला का किया पूर्वाभ्यास
बरौली. गुरुवार को गुरु गोविंद सिंह जयंती की छुट्टी होने के बावजूद कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्राओं ने अपने वार्डेन व अन्य कर्मियों के साथ मानव शृंखला बनाने का पूर्वाभ्यास किया. मौके पर स्कूल की वार्डेन ममता कुमारी, रानी कुमारी ने भी छात्रों को जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम के लिए प्रेरित किया. मौके पर स्कूल के लेखापाल मुकेश कुमार सिंह, विजय सिंह, दिनेश कुमार, किरण कुमारी सहित कई स्टाफ और छात्राएं मौजूद थीं.
जल संरक्षण मुहिम को लगा झटका
ग्रामीणों ने सीओ को दिया आवेदन
नहीं की गयी विभागीय कार्रवाई
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement