एसडीपीओ ने सुनीं लोगों की समस्याएं
प्रतिनिधि, डुमरिया.
पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी इमामगंज कमलेश कुमार ने डुमरिया प्रखंड के मैगरा थाना में जनता दरबार आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं. यह कदम नक्सल प्रभावित और दूरदराज के इलाकों में आम जनता को न्याय व सुरक्षा दिलाने के लिए एक अभूतपूर्व माना जा रहा है. इस दौरान डीएसपी कमलेश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि किसी भी शिकायत का तत्काल और निष्पक्ष निबटारा किया जाये. अब पुलिस स्वयं जनता के पास जायेगी और उनकी समस्या को सुनेगी. ताकि, न्याय पाने में किसी को अधिक खर्च या समय न लगाना पड़े. डीएसपी ने मैगरा थाना का घूम-घूम कर निरीक्षण किया और अधिकारियों को कांड से संबंधित दिशा निर्देश दिये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

