बिजली विभाग पर लापरवाही का लगा आरोप प्रतिनिधि, डुमरिया. प्रखंड के छकरबंधा थाना क्षेत्र के तारचुआं में सोमवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया. सुबह लगभग आठ बजे 11000 केवी हाइटेंशन तार की चपेट में आने से दो भैंसों की मौत हो गयी. इस घटना के बाद क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल बन गया है. ग्रामीणों ने तुरंत बिजली विभाग को सूचना दी. दोनों भैंस तारचुआं निवासी शंभु यादव की है. घटना को लेकर ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. महुलनिया निवासी व सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश यादव ने बताया कि 11000 केवी हाइटेंशन तार टूट कर गिर हुआ था. उसमें बिजली प्रवाहित हो रही थी. इसकी चपेट में आने से भैंसों की मौत हो गयी है. डुमरिया विद्युत विभाग के कनीय अभियंता प्रदीप कुमार साह ने बताया कि भैंसों के मरने की सूचना मिली है. दोनों कैसे मरी, इसकी जांच की जा रही है. पशुपालक की ओर से रिपोर्ट लगाकर बिजली विभाग में जमा करने के बाद मुआवजा देने का प्रावधान है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

