घटना के बाद वाहन चालक फरार
प्रतिनिधि, डुमरिया़
डुमरिया-इमामगंज मुख्य मार्ग मैगरा में हाइवा की चपेट में आने से तीन सब्जी दुकानें क्षतिग्रस्त हो गयीं. एक गिट्टी लोडेड तेज रफ्तार हाइवा ने अनियंत्रित होकर तीन सब्जी दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में जवार मियां, असलम मियां एवं शहजाद मियां की दुकान क्षतिग्रस्त हो गयी़ तीनों सब्जी दुकानें शिव मंदिर धार्मिक न्यास परिषद की भूमि में थीं. हाइवा ने सड़क के किनारे बने नाले को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है. इस घटना के बाद चालक वाहन को लेकर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना रविवार की रात दो बजे हुई है. संयोग अच्छा था कि दुकान में कोई सोया नहीं था. लोगों का यह भी मानना है कि हाइवा के चालक को झपकी आ गयी होगी और वाहन अनियंत्रित हो गया होगा़ बता दें कि चार दिनों के अंदर यह दूसरी घटना है. बीते शुक्रवार को हाइवा की चपेट में आने से नन्दई गांव निवासी शिवरतन प्रसाद की मौत हो गयी थी. डुमरिया-पटना स्टेट हाइवे से रात-दिन हाइवा का परिचालन हो रहा है. झारखंड पलामू के छतरपुर माइनिंग प्लॉट से गिट्टी की ढुलाई हाइवे से होती है़ लोगों का कहना है कि टोल टैक्स बचाने के लिए नेशनल हाइवे से नहीं जाकर इस रास्ते से होकर गिट्टी लदे वाहन पास हो रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है