डुमरिया. प्रखंड क्षेत्र में दुर्गा पूजा उत्सव धूमधाम व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. मैगरा, नारायणपुर, पिपरा, डुमरिया-मंझौली, बोधिबिगहा, महुडी व छकरबंधा सहित कई स्थानों पर मां दुर्गा की प्रतिमाओं की स्थापना कर विधिवत पूजा-अर्चना की गयी. मैगरा, मंझौली व नारायणपुर के भव्य पूजा पंडाल श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बने. पूजा के दौरान भक्ति जागरण व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. कई पूजा समितियों व नवयुवक संघों ने महाप्रसाद भंडारा कराया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. 10 दिनों तक पूरा वातावरण देवी गीत, दुर्गा सप्तशती पाठ व मंत्रोच्चारण से गुंजायमान रहा. पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी से कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली. डुमरिया मंझौली बाजार दुर्गा पूजा समिति के सदस्य व स्थानीय ग्रामीणों की भूमिका से पूजा शांति व सौहार्द के साथ संपन्न हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

