डुमरिया. डुमरिया प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय पचरुखिया की छात्रा सुगंध कुमारी ने जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है. गयाजी में आयोजित प्रतियोगिता में उन्होंने अंडर-16 वर्ग की तीन किलोमीटर साइकिलिंग स्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त किया. सुगंध का चयन अब राज्य स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता के लिए हुआ है. उन्हें 2500 रुपये की पुरस्कार राशि बैंक खाते में भेजी जाएगी, साथ ही मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा. नोडल पदाधिकारी सह प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय डुमरिया के प्रभारी प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार ने कहा कि सुगंध की उपलब्धि डुमरिया जैसे सुदूरवर्ती क्षेत्र की बेटियों की मेहनत और लगन का प्रमाण है. यह उपलब्धि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

