8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्णिमा पर गायन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

सावन पूर्णिमा के अवसर पर बुद्ध पहाड़ी प्राणचक परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम अंतर्गत दोगोला गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

डुमरिया.

सावन पूर्णिमा के अवसर पर बुद्ध पहाड़ी प्राणचक परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम अंतर्गत दोगोला गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन दुबहल पंचायत की मुखिया गीता देवी, मुखिया प्रतिनिधि राजदेव राम, डुमरिया क्षेत्र संख्या 32 के जिला पार्षद सदस्य रवींद्र राम, सेवरा पंचायत के पूर्व मुखिया एवं कार्यक्रम अध्यक्ष महेंद्र दास, इमामगंज क्षेत्र संख्या 30 के जिला पार्षद सदस्य प्रतिनिधि संतोष दास, सचिव राजीव रंजन प्रसाद और भरत प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम की शुरुआत बुद्ध प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई. इसमें वरीय अधिवक्ता रधुनंदन प्रसाद, अधिवक्ता विनय कुमार, राजेश प्रसाद, सीताराम प्रसाद और लेखा पासवान शामिल रहे. बुद्ध पहाड़ी के प्रबंधक अधिवक्ता विनय कुमार ने बताया कि बुद्ध पहाड़ी प्राणचक को पर्यटन स्थल घोषित करने के लिए प्रक्रिया जारी है. बिहार सरकार के पर्यटन विभाग, पटना से प्राप्त पत्र के आलोक में डीएम ने इमामगंज बीडीओ को स्थल जांच कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया है. इसके तहत अंचल अमीन को भूमि चिह्नित करने का आदेश दिया गया है. दोगोला गायन प्रतियोगिता में लाल बिहारी चौधरी और महावीर यादव के बीच रोचक मुकाबला हुआ. इस दौरान दुबहल पंचायत की मुखिया गीता देवी ने बुद्ध पहाड़ी परिसर में विवाह मंडप निर्माण की घोषणा की, वहीं इमामगंज क्षेत्र संख्या 30 के जिला पार्षद प्रतिनिधि संतोष दास ने प्रवेश द्वार बनवाने का आश्वासन दिया. मंच संचालन भरत प्रसाद और मिथिलेश प्रसाद ने किया. कार्यक्रम में पैक्स अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, बबन प्रसाद, राजेश प्रजापति, अनिल यादव सहित कई लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel