अभियान. पुलिस-एसएसबी ने संयुक्त रूप से नक्सल प्रभावित इलाकों में की छापेमारी प्रतिनिधि, डुमरिया. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर गया जी जिला पुलिस एवं प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है. नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में रविवार को गया जी जिले के डुमरिया प्रखंड अंतर्गत बोधी बिगहा थाना क्षेत्र में पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. गुप्त सूचना के आधार पर 29वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल गया के कमांडेंट मधुकर अभिषेक के निर्देश पर ‘सी’ समवाय डुमरिया के उप-निरीक्षक ओम प्रकाश के नेतृत्व में एसएसबी और बोधी बिगहा थाना की पुलिस की संयुक्त टीम ने सर्च अभियान चलाया. इस संयुक्त सर्च अभियान के दौरान टीम ने खड़ग, डिभका और पोखरपुर गांवों में छापेमारी की. इस कार्रवाई में सात व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से 13 लीटर 750 मिली लीटर देशी शराब को बरामद किया गया है. गिरफ्तार सभी आरोपितों और जब्त शराब को बोधी थाने की पुलिस को विधिक कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया है. इस संबंध में बोधी बिगहा थाना अध्यक्ष प्रिय नंदन आलोक ने बताया कि यह अभियान नक्सल प्रभावित इलाके में शांति और कानून-व्यवस्था बनाये रखने की दिशा में एक बड़ी सफलता है. चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवान पूरी तरह सक्रिय है. अवैध शराब कारोबार और असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी. उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई नक्सल प्रभावित इलाकों में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने, अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने और आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से की गयी है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में भी ऐसे सर्च ऑपरेशन लगातार जारी रहेंगे, ताकि किसी भी असामाजिक तत्व को सक्रिय होने का मौका नहीं मिले.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

