21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छकरबंधा के मोथा जंगल से सुरक्षाबलों भारी मात्रा में विस्फोटक सामान किया बरामद

विधानसभा चुनाव से पहले नक्सलियों की साजिश लगातार नाकाम, पोलिंग पार्टियों व सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की थी योजना

विधानसभा चुनाव से पहले नक्सलियों की साजिश लगातार नाकाम पोलिंग पार्टियों व सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की थी योजना फोटो- सुरक्षा बलो द्धारा सर्च अभियान के दौरान बरामद समान. प्रतिनिधि,डुमरिया गया जिले के नक्सल प्रभावित इलाका डुमरिया प्रखंड अंतर्गत छकरबंधा थाना क्षेत्र के मोथा गांव के जंगलों में सोमवार को सुरक्षाबलों को नक्सलियों द्वारा आइइडी बनाने का सामान छुपा कर रखा गया था. उसे बरामद करने में बड़ी सफलता मिली है. जिला पुलिस, एसटीएफ व सीआरपीएफ बी/47वीं बटालियन की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना पर सघन सर्च अभियान चलाकर भारी मात्रा में विस्फोटक और नक्सली सामग्री बरामद किया. इस अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने एक विस्फोटक आइइडी, दो मैनुअल ड्रिल मशीन, एक धार लगाने वाला मशीन, दो स्टोव, एक स्टील का बेरिंग बॉल पैकेट, 13 नीडल, दो लोहे के रॉड, चार स्टील टिफिन, छत बांधने वाला तार (दो किलो), एक रेती, एमसिल 50 पीस, स्टील चादर के नौ टुकड़े, एक कुकर, एल्यूमीनियम का पतीला, गमला और अन्य सामान बरामद किया. करीब 10 घंटे तक चला यह सर्च ऑपरेशन एसएसपी आनंद कुमार के निर्देश व इमामगंज एसडीपीओ कमलेश कुमार के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ.,नक्सली द्वारा छुपा कर रखा गया. सामग्रियों को जब्ती सूची में दर्ज कर छकरबंधा थाना पुलिस को सौंप दिया गया. गौरतलब है कि इससे एक दिन पहले, रविवार को भी सुरक्षाबलों ने छकरबंधा थाना के सीमा पर औरंगाबाद के ढकपहरी पहाड़ी जंगल से एक आइइडी बरामद किया था. दो दिनों के भीतर लगातार दो जगहों से विस्फोटक बरामद होने से यह साफ संकेत मिल रहा है कि नक्सली इलाके में फिर से सक्रिय होकर आगामी विधानसभा चुनाव में बड़ी वारदात की साजिश रच रहे थे. वहीं, इस संबंध में इमामगंज एसडीपीओ कमलेश कुमार ने कहा कि छकरबंधा और आसपास के मोथा, तारचुआं व प्राणटांड़ जंगलों में सर्च अभियान लगातार चलाया गया, जिसमें नक्सली द्वारा विस्फोटक बनाने का सामान छुपाकर रखा गया था, जिसे बरामद किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel