डुमरिया. प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय मैगरा में सीआरसी स्तरीय तीन दिवसीय मशाल 2024 खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ. उद्घाटन विद्यालय प्रभारी प्रधानाध्यापक चन्द्रमौली शर्मा ने किया. प्रतियोगिता में सीआरसी मैगरा के छह विद्यालयों के छात्र-छात्राएं शामिल हुए, जिनमें कबड्डी और साइकिल रेस जैसे खेलों का आयोजन किया गया. अंडर-14 बालिका कबड्डी में मध्य विद्यालय मैगरा, बालक वर्ग में मध्य विद्यालय कसियाडीह, अंडर-16 बालिका में प्लस टू उच्च विद्यालय मैगरा विजेता रहा. साइकिल रेस में भी विभिन्न वर्गों में इन्हीं विद्यालयों ने जीत हासिल की. प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रखंड स्तर पर प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा. कार्यक्रम में कई स्कूलों के प्रधानाध्यापक, शिक्षक और छात्र उपस्थित रहे. आयोजन में शिक्षक शाहिद रजा ने नेतृत्व किया और अन्य शिक्षकों का भी सराहनीय सहयोग रहा. सभी प्रतिभागियों ने अनुशासन और खेल भावना का परिचय दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है