डुमरिया.
नंदई पंचायत अंतर्गत सोइयाधाम खेल मैदान में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत शुक्रवार को पौधरोपण किया गया. मनरेगा प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी राजेश चौधरी, पूर्व प्रमुख रामचंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर सोइयाधाम खेल मैदान में पौधे लगाये. आयोजित कार्यक्रम में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी राजेश चौधरी ने कहा कि प्रखंड के हर खेल मैदान के किनारे-किनारे पौधे लगाये जायेगे. उन्होंने कहा कि प्रखंड की 11 पंचायत में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पैधे लगाने का कार्यक्रम किया गया. इस मौके पर नंदई पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सत्येंद्र कुमार भारती, पवन कुमार, सुनील कुमार, बिपिन बिहारी सिंह, रौशन कुमार मोहित वर्मा, सुमन कुमार, विवेकानंद कुमार, अजय कुमार सहित काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है