डुमरिया. बिहार शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों को बड़ी राहत दी है. अब कक्षा एक से तीन तक के छात्रों को किताबों के साथ-साथ स्कूल बैग, कॉपी, पेन, पेंसिल, इरेज़र, शार्पनर, औजार बॉक्स, ड्राइंग बुक और अन्य शैक्षणिक सामग्री मुफ्त उपलब्ध कराई जा रही है. इस योजना के तहत शनिवार को राजकीय मध्य विद्यालय के 321 छात्रों के बीच नि:शुल्क शिक्षण सामग्री किट का वितरण किया गया. विद्यालय के प्राचार्य नरेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि यह निर्णय आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों और उनके अभिभावकों के लिए बहुत मददगार साबित होगा. पहले केवल पुस्तकें दी जाती थीं, लेकिन अब शिक्षा की पूरी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए विभाग ने यह पहल की है. इस मौके पर सहायक शिक्षक संतोष सुमन, शिक्षिका रम्मी कुमारी समेत अन्य शिक्षक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

