डुमरिया.
इमामगंज अनुमंडल में हाल ही में पदस्थापित डीएसपी कमलेश कुमार का शुक्रवार को स्वागत किया गया. भदवर थाना क्षेत्र के देवचनडीह निवासी व समाजिक कार्यकर्ता रोहित सिंह चंद्रवंशी के नेतृत्व में अनुज चंद्रवंशी, नन्दई पंचायत सरपंच प्रतिनिधि कमलेश कुमार मनोज साव व मोहित गुप्ता ने नये अनुमंडल पुलिस उपाधीक्षक इमामगंज को अंगवस्त्र व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया. सभी ने डीएसपी के कार्यभार ग्रहण करने पर शुभकामनाएं दीं. उन्होंने क्षेत्र की विधि-व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने की उम्मीद जतायी. स्वागत समारोह के दौरान डीएसपी कमलेश कुमार ने कहा कि वे पुलिसिंग को सेवा मानते हैं. उन्होंने कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाये रखने के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

