21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नवरात्र पर निकली कलशयात्रा, जयघोष से गूंजा इलाका

मंदिरों में भक्तिमय माहौल

मंदिरों में भक्तिमय माहौल

प्रतिनिधि, डुमरिया.

शारदीय नवरात्र को लेकर सोमवार को वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश स्थापना की गयी. मां शैलपुत्री देवी की पूजा आरंभ हुई. इसको लेकर इलाके के सभी मंदिरों में भक्तिमय माहौल बना रहा. भक्तों ने दुर्गा सप्तशती के मंत्रों के उच्चारण कर दुर्गा मां की आराधना की. इस अवसर पर प्रखंड के उचौलिया गांव में देवी मंदिर से जलयात्रा निकाली गयी. इस कलशयात्रा में महिला व पुरुषों के अलावा काफी संख्या में बच्चों ने हिस्सा लिया. स्थापना के साथ नौ दिनों तक दुर्गा मां के नौ अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जायेगी. पूजा समिति के श्रवण पाल ने बताया कि राजकेल नदी में जलभरी की गयी. जलभरी के साथ मुख्य मार्ग होते उनचौलिया मंदिर तक भव्य कलशयात्रा निकाली गयी है. मां दुर्गा के जयघोष से पूरा इलाका गुंजयमान हो रहा था. पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया. कलशयात्रा में रंजीत पासवान, कमलेश ठाकुर, प्रमोद ठाकुर, दिनेश पाल, भीम पासवान, रमेश विश्वकर्मा, विकास पाल, राजन ठाकुर, रणविजय ठाकुर, धर्मेंद्र पाल, नरेश पाल, बलराम पाल, विक्की ठाकुर, सुमन ठाकुर व बिट्टू ठाकुर शामिल रहे. कलशयात्रा को शांतिपूर्ण संपन्न बनाने के लिए डुमरिया थाने की पुलिस जगह-जगह तैनात है. इस संबंध में दिनेश पाल ने बताया कि 30 सितंबर को उनचौलीया देवी मंदिर में अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel