डुमरिया़ डुमरिया प्रखंड की काचर और भंगिया पंचायत में बुधवार को बिहार सरकार के कृषि संकल्प अभियान के तहत शारदीय (खरीफ) कृषि जन कल्याण चौपाल कार्यक्रम आयोजित हुआ. इसमें किसानों को तकनीकी जानकारी दी गयी. अनुमंडल कृषि पदाधिकारी विकास कुमार ने मृदा जांच और स्वीट कॉर्न व बेबी कॉर्न की खेती से आमदनी बढ़ाने की सलाह दी. कृषि वैज्ञानिक प्रभात कुमार ने खरीफ फसलों में नवीन तकनीकों के उपयोग पर जोर दिया. कार्यक्रम में कृषि विभाग के अधिकारी, जनप्रतिनिधि और सैकड़ों किसान शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है